फौलादी भीम बन्दे
रास्ता बड़ा कठिन है
पथरीला, काँटों भरा
पर श्यायद इस रस्ते को
यह मालूम नहीं
यहाँ के तलवे भी फौलादी है
मत सोचो ए रास्तो के काँटों और पत्थरो
की लहूलुहान कर देंगे पैरो को हमारे
जिस दिमाग में बाबासाहब बसते है
उनके पैरो में फौलाद की ताकत होती है
वो पैर जहा भी पड़े
पैर लहूलुहान नहीं होगा
बल्कि रस्ते को ही लहूलुहान कर देंगे !
हे पथरीले, काँटों भरे रास्तो...
इन फौलादी भीम बन्दों से न टकराओ...
चूर चूर होकर वीरान हो जाओगे !
---प्रा. संदीप नंदेश्वर, नागपुर.
रास्ता बड़ा कठिन है
पथरीला, काँटों भरा
पर श्यायद इस रस्ते को
यह मालूम नहीं
यहाँ के तलवे भी फौलादी है
मत सोचो ए रास्तो के काँटों और पत्थरो
की लहूलुहान कर देंगे पैरो को हमारे
जिस दिमाग में बाबासाहब बसते है
उनके पैरो में फौलाद की ताकत होती है
वो पैर जहा भी पड़े
पैर लहूलुहान नहीं होगा
बल्कि रस्ते को ही लहूलुहान कर देंगे !
हे पथरीले, काँटों भरे रास्तो...
इन फौलादी भीम बन्दों से न टकराओ...
चूर चूर होकर वीरान हो जाओगे !
---प्रा. संदीप नंदेश्वर, नागपुर.
MAi aapka virohi nahi hu ma aapki vichaar dhara ka virodhi hu otherwise i respect you n your ability.
ReplyDelete