शेर बन के जीता रहा
पसीना यु ही बहता रहा
खिलती हुई धुप में
पेट यु ही मारता रहा
बेरोजगारी की खौफ में
यु जमाना हसता रहा
बाहों में सिमटी हसीना को
चाहत यु ही छुपाता रहा
प्यार भरी निगाहों में
मंजिल के पीछे भटकता रहा
आसमान को छूने में
गहरे जख्म भी सहता रहा
बंधुभाव की दुनिया में
दुनिया की नजरो से यु छुपता रहा
छुआछूत की डर में
बार बार हार के भी लढता रहा
विचारोंकी जित में, बाबा तेरे प्यार में
स्वार्थ, लोभ, माया से भी दूर रहा
बुद्ध तत्व के शरण में
शेर बन के जीता रहा
बाबासाहब के महल में
---प्रा. संदीप नंदेश्वर, नागपुर.
No comments:
Post a Comment