नीला कलंदर
नीले आसमान में नीला समंदर
धरती नीली मै नीला कलंदर
बंजर हुई जमीं पर अकसर
उगता हुआ नीला बवंडर
जब जब इन्सान हुआ है शैतान
ताकत बनी करुणामय इन्सान
मै क्यू लढता हूँ, खुद से हैरान
बाहर क्यू फैला है, जमीं ये वीरान
सोच से बड़ी नहीं कोई युक्ति
प्यार से बड़ी नहीं कोई भक्ति
बन सकता है हर कोई व्यक्ति
बुद्ध से बड़ी नहीं कोई शक्ति
---जय भीम---जय बुद्धा---
---प्रा. संदीप नंदेश्वर, नागपुर.
No comments:
Post a Comment