चैत्र वैशाख बुद्ध पूर्णिमा
दोस्तों चैत्र वैशाख बुद्ध पूर्णिमा को सारी दुनिया में धूमधाम से मनाया गया ! भारत में भी हम लोगो ने बड़ी धूम धाम से उसको मनाया ! फेसबुक के माध्यम से आप सभी दोस्तों के शुभेच्छा संदेशोसे पूरा फेसबुक बुद्धामय हो गया था ! इसलिए आप सभी बुद्धिस्ट बुद्धिजिवियोंका मनपूर्वक अभिनंदन ! लेकिन हम लोगो को कुछ जानकारिय अपुरी होने के कारन संदेशोमे बहुत सी गलतिय हमने की है ! मै बुद्ध जयंती के कार्यक्रमों व्यस्त होने के कारण आपसे संपर्क नहीं कर सका ! लेकिन आज हम अपनी गलतियोंको सुधारकर भविष्य में ये नहीं करेंगे ऐसी आशा करता हु !
तथागत बुद्ध का जन्म इ.स.पूर्व ६२३ में चैत्र वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ !
मतलब ६२३+२०११ = २६३४ वी जयंती हमने इस वर्ष मनाई है !
तथागत बुद्ध को बुद्धत्व प्राप्ति इ.स.पूर्व ५८८ में चैत्र वैशाख पूर्णिमा के दिन हुई !
मतलब ५८८+२०११ = २५९९ / २६०० वी बोधिसत्व प्राप्ति वैशाख पूर्णिमा हमने मनाई है !
तथागत बुद्ध का महापरिनिर्वान इ.स.पूर्व ५४४ में चैत्र वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ !
मतलब ५४४+२०११ = २५५५ वा महापरिनिर्वान दिन इस वैशाख पूर्णिमा का था !
इसे याद रखकर आनेवाले दिनों में हम फिर वो गलतिया नहीं दोहराएंगे ऐसी आशा करते है !
----जय भीम---जय बुद्ध----प्रा. संदीप नंदेश्वर, नागपुर
No comments:
Post a Comment