खतरनाक अण्णा
एक खतरनाक चीज इस देश मी फिर होणे जा रही है ! अण्णा और समर्थक अब संसद में संसद की कामकाज पर ध्यान (पहारा) देने जा रहे है ! दर्शक ग्यालरी में बैठकर लोकपाल के मुद्दे पर चर्चा सुनने के लिए अण्णा संसद में बैठने वाले है ! और जो भी सांसद लोकपाल बिल के विरुद्ध बोलेगा उसका निषेद किया जायेगा और उस सांसद के घर के सामने धरना दिया जायेगा ! याने अब संसद का कामकाज अण्णा के दबाव में चलने वाला है ! लोकपाल विधेयक अण्णा के निगरानी में पारित होने वाला है ! इतनाही नहीं तो इस सब के बिच अण्णा समर्थक संसद के बहार पहारा देने वाले है ! यह इस देश की लोकशाही और संसद पर बड़ा आक्रमण है ! अब धीरेधीरे अण्णा अपने असली हुकुमशाही के रूप में आने लगा है ! देश के लिए सबसे बड़ा खतरा अण्णा के रूप में सामने उभरकर आ रहा है ! इस देश की जनता और सरकार इन सब बातो को कैसे सहन कर रही है ! इसे अगर रोका नहीं गया तो देश का लोकतंत्र खतरे में है ! यु कहे की देश की १२० करोड़ आबादी का अधिकार खतरे में है !
जागो मेरे देशवासियों ! जागो !
वरना तुम्हे ख़त्म करने अन्ना आ जायेगा !
अण्णा तुझमे इतनी हिम्मत आयी कैसे ?
अपने स्वार्थ के लिये संसद के कामकाज पर दबाव डालने का अधिकार तुम्हे किसने दिया !
अण्णा तू संसद के दहलीज पर भी चढे इतनी भी औकात नही है तुम्हारी !
--------ये सब कैसे हुआ दोस्तों !
---डॉ. संदीप नंदेश्वर, नागपुर.
जागो मेरे देशवासियों ! जागो !
वरना तुम्हे ख़त्म करने अन्ना आ जायेगा !
अण्णा तुझमे इतनी हिम्मत आयी कैसे ?
अपने स्वार्थ के लिये संसद के कामकाज पर दबाव डालने का अधिकार तुम्हे किसने दिया !
अण्णा तू संसद के दहलीज पर भी चढे इतनी भी औकात नही है तुम्हारी !
--------ये सब कैसे हुआ दोस्तों !
---डॉ. संदीप नंदेश्वर, नागपुर.
No comments:
Post a Comment