Saturday 4 April 2015

असामाजिक तत्वोंको रोखीये !

🙏 ध्यान से पढीए और सब को शेअर करे ! हम सभी के लिए बहोत जरूरी ! 🙏

सुप्रिम कोर्ट ने IT Act की धारा 66 संविधान की अभिव्यक्ती स्वतंत्रता के विरूद्ध होने का हवाला देकर रद्द कर दिया ! जिसका लाभ लेकर समाज मे पनपते असामाजिक तत्व फेसबूक ओर वॉट्स अँप जैसे सोशल मिडीया मे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जी के बारे मे विकृत टिपणीया, कॉमेंट, फोटो, पोस्ट डाल रहे है ! यह सिलसिला आगे भी चलते रहेगा ! कई बहूजन महापूरूषोंके बारे में यह सामने आएगा ! क्योंकी देश की सरकार और उनके धार्मिक नुमांईंदे इन असामाजिक तत्वो को यह सब करने की प्रेरणा दे रहे है !

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के आयोजन मे आप सभी व्यस्त होंगे ! चारोतरफ आनंद का माहौल है ! इस माहौल को तोडने हेतू, आपके आनंददायी माहौल को खराब करने हेतू यह असामाजिक तत्व बाबासाहेब की प्रतिमा सोशल मिडीया मे खराब कर के आपका ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे ! आप मे उग्रता भरना चाहेंगे ! आपको भडकाना चाहेंगे ! लेकीन आप इन लोगो के तरफ ध्यान न देते हूए जयंती कार्यक्रम को हर्षोल्हास के साथ मनाए ! यही उनको हमारे तरफ से सही जवाब होगा !

आप सभी को कुछ सूचनाए :-
१) ऐसी कोई भी घटना आपके सामने आती है, आपके नजर मे आती है, या आपको पता चलती है, तो तुरंत ही नजदीकी पोलिस स्टेशन मे जाकर IPC धारा 295, 295(A), और 296 के अंतर्गत FIR दाखिल करे !
२) पुलिस वाले अगर आपसे सिर्फ लिखित रिपोर्ट (NC) दर्ज कराने को कहे तो उसे नकारकर FIR दर्ज कराने पर अडीग रहे ! और FIR की कॉपी हाथ मे लेकर ही पोलिस स्टेशन से प्रस्थान करे !
३) हो सके तो तहसिलदार, जिल्हाधिकारी को निवेदन दे ! और एेसे असमाजिक तत्व को जल्द से जल्द कडी सजा देने की मांग करे ! ताकी पोलिस प्रशासन आपकी रिपोेर्ट को गंभीरता से ले !
४) यह ध्यान रखे की, असामाजिक तत्व बाबासाहब आंबेडकर या कोई भी महापूरूष की छवी को कितना भी प्रदूषीत करने की कोशीश करे उनकी महानता कम होनेवाली नही है ! क्योंकी यह महापूरूष दुनियाभर मे अपनी महानता की छबी छोड गए है !
५) सोशल मिडीया पर होनेवाली टीप्पनीयों को जादा गंभीरता से न ले ! और अपने ध्येयपूर्ती पे ज्यादा ध्यान दे !

👉 यह कदापी न करे :-

६) सोशल मिडीया पर महापूरूषों को अपमानीत करने वाली पोस्ट, फोटो, टिप्पनीयों को खूद शेअर न करे !
७) दूसरोंको इसकी जानकारी देने के चलते आप खूद ही उसको वायरल करके अपमानीत न करे ! बल्की मित्रोंको एक जगह बुलाकर तुरंत पुलिस को खबर करे ! लेकीन एकदुसरे के मोबाईल पर या ग्रूप पर शेअर न करे !
८) अगर आप महापुरूषोंके अनुयायी हो तो उनके विचारोंको के अनुसार ही वर्तन करे !
९) जयंती समारोह मे दारू या नशीली पदार्थो का सेवन न करें और न ही कीसी और को करने दे!
🙏 Adv. डॉ. संदीप नंदेश्वर, नागपूर 🙏

👉ईस पोस्ट को गंभीरता से ले और बाकी लोगो से भी शेअर करें ! 🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment